Google Pixel 8a Launch Date in India : 256 GB स्टोरेज के साथ आएगा यह स्मार्टफ़ोन!
Guys बात करे तो Android Phones के अंदर सबसे ज्यादा Unique Position Google Pixel ने बना रखी हैं। और Google के जो Pixel Phone होते हैं वो Android का बिल्कुल अलग Flavor यहां पर देते हैं। लेकिन बात करे तो Market के अंदर सबसे Popular Pixel Phone होता हैं ना वो होता हैं उसका a Series का Phone। यानी की अगर बात करे Specificaly India की तो यहां पर Pixel 6a आया था वो काफी ज्यादा Best Seller रहा था।
काफी सारे लोगो ने Pixel 7a को भी पसंद किया था। लेकिन अब बारी आती हैं Pixel 8a की। Pixel 8a अब Google I/O में 14 मई 2024 को Launch होने वाला हैं।
एक येसी चीज हैं जो काफी Intresting हो सकती हैं Pixel 8a के साथ और वो हो सकती हैं यहां पे India में इसकी Assembly शुरू हो रही हैं। जब Pixel 8 का launch हुआ था।उसके बाद Sundar Pichai ने India में आकर ये Conform किया था की Google Pixel India में बनेगा। (Google Pixel 8a Launch Date in India : 256 GB स्टोरेज के साथ आएगा यह स्मार्टफ़ोन!)
Google Pixel 8a Specification :
सबसे पहले बात की जाए तो Pixel 8a एक Compact Design के साथ आएगा जो Google की Pixel Phones की खास बात हैं। जो a Series के रहती हैं। जो को छोटे Size के Phones रहते हैं। क्योंकि लोगों को एक हाथ से Use करना पसंद करते है। तो ये Phone काफी ज्यादा यहां पर कमाल कर सकता हैं। (Google Pixel 8a Launch Date in India : 256 GB स्टोरेज के साथ आएगा यह स्मार्टफ़ोन!)
Google Pixel 8a में 120 Hz Display का Refresh Rate आपको देखने को मिलेगा। इसके साथ Primary Camera 64 MP (मेगापिक्सल) का रहेगा। और यहां पर आपको 13 MP (मेगापिक्सल) Ultra Wide और 13 MP (मेगापिक्सल) का Selfie Camera देखने को मिलेगा। लेकिन यहां पर Google Pixel क्या करती हैं अगर Hardware Same रख रही हैं ना तो उसको Software के Through और Performance को और ज्यादा Better और ज्यादा Enhance करेगी।
Google Pixel 8a chipset :
यहां पर Google Pixel 8a के अंदर आपको Snapdragon, MediaTek के जगह आपको Tensor Gen 3 का Processor देखने को मिलेगा। जो इससे पहले Pixel 8 और Pixel 8 Pro में आया था। जो Tensor Gen 3 हैं जिसकी खास बात ये हैं ये AI Capabilities बोहोत अच्छे तरीके से इसने Implement करी हुई थी। ये इसके लिए एक अच्छी बात हो सकती हैं। (Google Pixel 8a Launch Date in India : 256 GB स्टोरेज के साथ आएगा यह स्मार्टफ़ोन!)
Google Pixel 8a Battery :
इसके साथ बात की जाए Battery की तो यहां पर एक अच्छी Battery life भी Expect कर सकते हैं इसके साथ Fast Updates Expect कर सकते हैं। और जैसा Google ने अपने 8 Series के Pixel के साथ Conform किया हैं की 7 Years तक Android आपको Updates Provide करेंगे तो ये चीजे आपको यहां देखने मिलेंगी ।
Google Pixel 8a AI System :
इसके साथ आपको Pixel के अंदर AI के Related जो चीजे थी जो Gemini थी उसको Integrate करेंगे Gemini Nano को भी डालेंगे। जो यहां पे Pixel Series के Next version के अंदर आपको देखने को मिलेंगे। (Google Pixel 8a Launch Date in India : 256 GB स्टोरेज के साथ आएगा यह स्मार्टफ़ोन!)
Google Pixel 8a Price :
Pixel 8a चार Colour Variants में देखने को मिलते हैं। बे, एलो, पोर्सिलेन और ओब्सीडियन। इसके भी दो Storage variant उपलब्ध हैं एक 128GB और दूसरा 256 GB। 128 GB variant की कीमत 52,999 रुपये है जबकि 256 GB variant की कीमत 59,999 रुपये है। (Google Pixel 8a Launch Date in India : 256 GB स्टोरेज के साथ आएगा यह स्मार्टफ़ोन!)
Google Pixel 8a की और Details जानने के लिए यहां Clack कर सकते हैं
जानिए Vivo V30 Pro के बारे में यहा Click करे