512GB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ प्रीमियम क्वालिटी वाली फीचर्स के साथ आया Realme 13 Pro Plus 5G

Realme 13 Pro Plus 5G

दोस्तो Realme 13 Pro Plus लॉन्च हो चुका है। और इस बार इसमें AI भी है। इस बार Realme number series में कुछ चीजे अच्छी है तो कुछ चीजे सोचने वाली हैं। Realme की ये सिरीज इंडिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं। चलिए जानते है इस फ़ोन में कोनसे अपग्रेट हुए है और कोनसे डोउनग्रेट हुए है।

स्पेसिफिकेशंस :

डिस्प्ले :

Realme 13 Pro Plus 5G

 

Realme 13 Pro Plus 5G में स्क्रीन साइज 6.7 inches के साथ रिजॉल्यूशन 1080 * 2412 pixels (FHD) आता है। इस फ़ोन का aspect ratio 20:9 है। Realme 13 Pro Plus में Color AMOLED Screen के साथ ही इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फ़ोन का Touch Sampling Rate 240 Hz है।

 

कैमरा :

Realme 13 Pro Plus 5G में जो मैन हाइलाइट है वो है कैमरा । इन्होंने कैमरा पर कुछ ज्यादा ही फोकस कर रखा है । इस फ़ोन में तीन कैमरा है।

First Camera : 50 मेगापिक्सेल SONY LYT – 701 with OIS

Second Camer : 50 मेगापिक्सेल SONY LYT – 600 with OIS

Third Camera : Ultrawide Angle 8 मेगापिक्सेल का है ।

Front Camera : 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है ।

इस फ़ोन के कैमरा में Night Mode , Strit Mode है ।

इसमें आप वीडियो में 30 FPS में record कर सकते है ।

इसमे आप लोग Indore Photo shoot, Outdoor Photo Shoot कर सकते हो। इसका camera actual में बेस्ट परफॉर्म करता हैं मार्केट प्राइज के हिसाब से । इसमें Portrait , Periscope में अगर आप कोई फोटोज लेते हो तो वो DSLR कैमरा level के फोटो आते है ।

बैटरी :

Realme 13 Pro Plus में 5200mAh (typ) Massive Battery मिल जाती है। इसी के साथ 80W Charging Adapter और USB Type-C Port भी मिल जाती है । और ये जो Charger है वो 19 मिनट में 50 परसेंट charge कर देगा । और 49 मिनट मे 0 to 100 percent charge कर देगा।

Network Type : इस फ़ोन में 3G / 4G / 5G / LTE सपोर्ट करता है। और साथ ही में इसमें Wi Fi 6 भी सपोर्ट करेगा । और इसी के साथ Bluetooth 5.2 है। साथ ही में इसमें 9 5G बैंड्स है ।

OS : (Operating System)

इस फ़ोन में Android 14 के साथ realme UI 5.0 सपोर्ट करता है।

रैम और स्टोरेज :

दोस्तो Realme 13 Pro Plus में आपको 8 GB और 12 GB वाला विकल्प मिलता है । इसमें LPDDR4X टाइप Ram है।

और स्टोरेज में भी 256 GB और 512 GB का विकल्प देखने मिलता है । इसमें UFI 3.0 स्टोरेज टाइप है ।

प्रोसेसर :

Realme 13 Pro Plus में आपको Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 मे ये प्रोसेसर देखने मिलता है । जो की एक बोहोत अछा प्रोसेसर है । इसका An Tu Tu स्कोर 699428 है । इसमें आप बोहोत अच्छे से गेमिंग कर सकते है ।

Realme 13 Pro Plus 5G

इस फ़ोन में बोहोत अच्छे Graphic ऑप्शन्स है । HD , Ultra HD और Extream level पर आप गेमिंग कर सकते हो । इसके पिछले फोन में जो cheapset है वही cheapset इस फ़ोन में भी है ।

 

AI Features :

1. AI कैमरा टूल्स :

 

Realme 13 Pro Plus 5G में AI कैमरा टूल हैं जिनका इस्तेमाल इमेज एडिट करते समय किया जा सकता है।

AI Eraser : इमेज से अवांछित ऑब्जेक्ट हटाता है।

AI Ultra Clarity : फ़ोटो के कंट्रास्ट और ब्राइटनेस को एडजस्ट करके उन्हें बेहतर बनाता है।

AI gaming eye protection : देर रात गेम खेलते समय आपकी आंखों की सुरक्षा के लिए रंग तापमान को स्वचालित रूप से समायोजित करता है।

 

Realme 13 Pro Plus 5G Prise :

 

8 GB + 256GB – 29,999 ₹

12 GB + 256GB – 31, ji999 ₹

12 GB + 512GB – 33,999 ₹

Realme 13 Pro Plus 5g की और जानकारी के लिए यहां Click करे

 

इसे भी पढ़े

सिर्फ ₹18,499 में खरीदे Tecno Camon 20 Pro : स्मार्टफोन, जाने स्पेसिफिकेशंस

Leave a Comment