abhishek Malhan Net Worth : फुकरा इंसान की कमाई

Abhishek Malhan Net Worth : फुकरा इंसान की कमाई

दोस्तो आज हम बात करेंगे Abhishek Malhan जी की जिन्हे आप फुकरा इंसान की नाम से भी जानते हैं। अभिषेक फेमस Youtubers में एक हैं । उनके हर वीडियो पर मिलियंस व्यूज आते हैं। उन्हें अपने यूट्यूब वीडियो और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 , प्ले ग्राउंड सेशन 3 और टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया जैसे रियलिटी शो में भागीदारी के लिए Popularity मिली।। और वो Strong Contestants बनकर सामने आए है । वह एक गायक, रैपर और YouTuber हैं। आज की ब्लॉग में हम अभिषेक मल्हान की Sucess के बारे में जानेंगे ही साथ में जानेंगे और भी की Intresting बाते। (Abhishek Malhan Net Worth : फुकरा इंसान की कमाई)

 Abhishek Malhan Net Worth : फुकरा इंसान की कमाई

Abhishek Malhan Biography :

Abhishek Malhan का जन्म 24 मई 1997 में रोहिणी दिल्ली में हुआ। अभिषेक के पिता का नाम विनय मल्हान हैं। जो एक Businessman हैं। उनकी मां का नाम डिंपल मल्हान हैं वो भी एक युट्यूबर हैं । वो vlog video बनाती हैं। उनके Dimpal Mlhan Vlog नाम से channel हैं। साथ ही उनकी बड़ी बहन जिनका नाम प्रेरणा हैं उनका भी Wonderers Hub नाम से एक Youtube channel है जिसपर वो भी ब्लॉगिंग video डालती हैं। इनके अलावा अभिषेक के बड़े भाई जिनका नाम नीचय हैं । जो बहुत फेमस Youtuber हैं । Triggered Insaan नाम से उनका Yotube पर channel हैं। निचय roast video बनाते हैं।

दिल्ली में लांसर कॉन्वेंट स्कूल वह जगह थी जहाँ फुकरा इंसान ने अपनी शिक्षा पूरी की। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के एक प्रभाग, दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में अपनी शिक्षा पूरी कियी हुई हैं और उन्हें व्यवसाय में डिप्लोमा Degree complate कियी हुई हैं। अभिषेक मल्हान की Age 27 years हैं ( 2024 तक )। (Abhishek Malhan Net Worth : फुकरा इंसान की कमाई )

Abhishek Malhan Net Worth : फुकरा इंसान की कमाई

अभिषेक बचपन से ही बहुत Inteligent थे। अपनी कॉलेज की पढ़ाई के दौरान इन्होने एक Business भी स्टार्ट किया था, जिसका नाम था Mr Bond । वो fail हो गया था । 2017 में अभिषेक के भाई निश्चय ने अपना ट्रिगर इंसान नाम से यूट्यूब channel बनाया था । जब निश्चय को Youtube में कामयाबी मिली तो अभिषेक ने भी यूट्यूब channel बनाया। और उन्होंने भी अलग अलग Content डालना शुरू किया ।

Abhishek Malhan

वह सोशल मीडिया पर वेबसाइटों, ऐप्स और मेन ग्रूमिंग उत्पादों का प्रचार करके पैसा कमाता है। फुकरा इंसान उर्फ ​​अभिषेक मल्हान की 2023 में कुल संपत्ति 1.5 मिलियन डॉलर होने की उम्मीद है। अभिषेक ने यूटूबर सम्राट से बात करते वक्त बताया को वह एक महीने में आईफोन 14 प्रो मैक्स 15-20 ले सके इतनी आय कमाते है। अभिषेक ने अभी हाल ही में आलीशान मकान बनाया हुआ हैं । जिसकी कीमत लगभग 25 करोड़ हैं। ( Abhishek Malhan Net Worth : फुकरा इंसान की कमाई )

Abhishek Malhan Cars Collection :

Abhishek Malhan Cars Collection

फुकरा इंसान ने हाल ही में Jaguar F – Pace नाम की आलिशान कार खरिदी हुयी हैं । इस Car की कीमत लगभग 90 lakh rupees हैं। और उनके पास एक Maruti Suzuki Ciaz भी हैं । (Abhishek Malhan Net Worth : फुकरा इंसान की कमाई)

 

अभिषेक की Social Media Following :

आज अभिषेक के Yotube channel पर 10 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं । और ये तेजी से बढ़ रहे हैं । इस channel के अलावा उनके तीन चैनल और हैं जिनपर लगभग 4 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं । अभिषेक के इंस्टाग्राम पर लगभग 10 मिलियन Followers हैं। अभिषेक के Twiter यानी X Platform पर लगभग 3 लाख followers हैं ।

Abhishek Malhan Albums :

2021 में Big Life नामक का पहला album launch कर दिया। लगभग उसी समय tech off नाम से दूसरा Song launch कर दिया और 2023 में अभिषेक ने भाई निश्चय के साथ तुम मेरे 2 ये song release किया था । ये song खुद अभिषेक ने गाया था ।(Abhishek Malhan Net Worth : फुकरा इंसान की कमाई)

 

Abhishek Malhan के भाई Triggered Insaan AKA  निश्चय मल्हान के बारे में जानने के लिए यहां Click करे

 

Triggered Insaan net worth : जानिए ट्रिगर इंसान की कमाई

Leave a Comment