Infinix Note 40 Pro Plus 5G : शानदार स्मार्टफोन तगड़े फीचर्स से है लेस, जाने कीमत

Infinix Note 40 Pro Plus 5G

Infinix Note 40 Pro Plus 5G :

Infinix का नया Note 40 Pro Plus आ चुका है। और ऐसी बहुत सारी चीज लेकर आ रहा है जो इस बजट में हमने कभी नहीं देखी। बैक साइड में एक अलग सी रंगीन एलईडी लेकर आ रहा है। इसके अंदर एक AI असिस्टेंट भी देखने को मिल सकता है।पहली बार किसी फोन में चार्जिंग के लिए अलग से चिप ऐड कर रखी है। इसमें एक 108 MP (मेगापिक्सल) OIS के साथ कैमरा दिया गया है। यह फोन दो कलर्स के ऑप्शन में आता है। एक ग्रीनीश और गोल्डन साइड में आता है, और दूसरा एक पूरा गोल्डन कलर ऑप्शन में आता है। आने वाले टाइम में इसका प्रो प्लस वेरिएंट पर आने वाला है।

Infinix Note 40 Pro Plus 5G के स्पेसिफिकेशन्स :

Infinix Note 40 Pro Plus 5G डिस्प्ले :

Infinix Note 40 Pro Plus 5G

Infinix के इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.78-इंच AMOLED CURVED डिस्प्ले ऐड किया गया है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1300 निट्स पीक ब्राइटनेसऔर 1080 x 2436 पिक्सल रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.8% है।इसके अंदर 10 BIT है HDR हैं। अगर 10 BIT और HDR दोनो होता है तो बहुत ही अच्छा डिस्प्ले होता है।

Infinix Note 40 Pro Plus 5G दमदार बैटरी और चार्जर :

Infinix के इस फ़ोन में लिथियम पोलिमर का बैटरी दियी जाएगी जिसकी कैपेसिटी 4600 mAh की होगी, और इस फोन की बैटरी नॉन रिमूवेबल होगी। इस फ़ोन में चार्जिंग के लिए अलग से चिप ऐड कर रखी है। (X1 CHEETAH CHIPSET ) इसके साथ एक MAGPOWER नाम का divice मिलता है। ये फोन के पीछे चिपक जाता है, और ये MAGPAD की मदद से फोन को चार्ज करता रहता है।और इसके साथ 45 watt  का चार्जर TYPE C CABLE के साथ मिलता हैं और साथ ही मैग्नेटिक कवर वाला चार्जर मिलता हैं। और इसके साथ मैं छोटा 15 watt का एल्यूमीनियम का wireless charger (3000mAh Capacity) भी  मिलता है। (20W Wireless MagCharge Wireless Charging)|

Infinix Note 40 Pro Plus 5G

Infinix Note 40 Pro Plus 5G : Camera

इसमें तीन कैमरा का सेटअप है । 1 X PRIMARY OIS 108 MP, 3X TELEPHOTO LENCE है 2MP की और एक 2MP MACRO कैमरा है। और बैक साइड में एक SUPER NIGHT MODE CAMERA हैं। OIS होने की वजह से एक अच्छी stabilization रहती है। फ्रंट मैं 32 MP ka कैमरा है।और सेल्फी में भी PORTRATE MODE है।

Infinix Note 40 Pro Plus 5G : प्रोसेसर

Android v14 पर आधारित इस फ़ोन में मीडियाटेक डाईमेंसिटी 7020 के चिपसेट के साथ 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा. यह फ़ोन दो कलर आप्शन के साथ आएगा, जिसमे ओब्सीडियन ब्लैक और विंटेज ग्रीन कलर शामिल होंगे, इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और भी कई सारे फीचर्स दिए गए है

Infinix Note 40 Pro Plus 5G : RAM & STORAGE 

इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने तथा डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 12GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया हैइसके अतिरिक्त, डिवाइस विस्तारित स्टोरेज विकल्पों के लिए कार्ड ट्रे में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से बाहरी स्टोरेज दिया गया है। प्रदर्शन के मामले में, Infinix Note 40 Pro 456900 के प्रभावशाली AnTuTu बेंचमार्क स्कोर का दावा करता है, जो एक उच्च-प्रदर्शन वाले मिड-रेंज डिवाइस के रूप में इसकी क्षमताओं को प्रदर्शित करता है।

Infinix Note 40 Pro Plus 5G Connectivity :

इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी 2.0 पोर्ट है। यह डिवाइस 4G, 5G और VoLTE कनेक्टिविटी के साथ आता है।

Infinix Note 40 Pro Plus 5G की कीमत

भारत में Infinix Note 40 Pro 5G की कीमत 21,999 रुपये से शुरू होती है। इस स्मार्टफोन सीरीज को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट किया गया है।

हमने इस आर्टिकल में Infinix Note 40 Pro Plus 5G सारी जानकारी दिई हुई हैं अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये। और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें।

Infinix Note 40 Pro Plus 5G इसकी और भी जानकारी उनके ऑफिशल वेबसाइट पर देखने को मिल सकती है।

इसे भी पढ़े

Vivo V30 Pro: शानदार समर्टफोन बेहतरीन फीचर्स के साथ लोगो का जीत रहा है दिल! देखे कीमत

Google Pixel 8a Launch Date in India : 256 GB स्टोरेज के साथ आएगा यह स्मार्टफ़ोन!

Leave a Comment