Triggered Insaan net worth : जानिए ट्रिगर इंसान की कमाई

Triggered Insaan net worth : जानिए ट्रिगर इंसान की कमाई :

Triggered Insaan Biography :

दोस्तों ट्रिगर्ड इंसान का रियल नेम निश्चय मल्हान हैं । लेकिन लोग उनको इन्हे इनकी यूट्यूब चैनल के नाम ट्रिगर्ड इंसान से जानते हैं। इनका Nickname नोनू भी हैं।इनका जन्म 14 नवम्बर 1995 में दिल्ली में हुआ था। और 2024 के हिसाब से उनकी उमर 28 साल हो चुकी हैं । दिल्ली में लांसर कॉन्वेंट स्कूल वह जगह थी जहाँ निश्चय ने अपनी शिक्षा पूरी की।12th बोर्ड एग्जाम पास होने के बाद निश्चय ने engineering entrance exam (IIT) में 360 में से 240 मार्क्स स्कोर किए । जिससे इनका सिलेक्शन IIT दिल्ली में हुआ । इन्होंने Computer Science ब्रांच से इंजीनियरिंग किया है।

अपने इंजीनियरिंग Complete होने के बाद निश्चय का प्लेसमेंट एक कंपनी में हो गया ।अपने इंटर्नशिप के दौरान ही उन्हें पता चल गया था कि वह कंपनी में काम करने के लिए नहीं बने हैं । तो इन्होंने घर से Permission लेकर अपना यूट्यूब चैनल स्टार्ट किया । उन्होंने पहले Roasting और Reaction चैनल शुरू किया । बाद में उन्हें यूट्यूब से मिलता सपोर्ट देखकर live Insaan यह Geming Channel स्टार्ट किया।

निश्चय मल्हान के पिता का नाम विनय मल्हान हैं। जो एक Businessman हैं। उनकी मां का नाम डिंपल मल्हान हैं वो भी एक युट्यूबर हैं । वो vlog video बनाती हैं। उनके Dimpal Mlhan Vlog नाम से channel हैं। साथ ही उनकी बड़ी बहन जिनका नाम प्रेरणा हैं उनका भी Wonderers Hub नाम से एक Youtube channel है जिसपर वो भी ब्लॉगिंग video डालती हैं। इनके अलावा निश्चय के छोटे भाई जिनका नाम अभिषेक उर्फ फुकरा इंसान हैं । जो बहुत फेमस Youtuber हैं । Fukra Insaan नाम से उनका Yotube पर channel हैं। अभिषेक Roast video और Reaction Video बनाते हैं। इनके अलावा वो Geming Video भी बनाते हैं ।  (Triggered Insaan net worth : जानिए ट्रिगर इंसान की कमाई )

Triggered Insaan net worth : जानिए ट्रिगर इंसान की कमाई :

Triggered Insaan net worth : ट्रिगर इंसान की कमाई :

वह सोशल मीडिया पर वेबसाइटों, ऐप्स और मेन ग्रूमिंग उत्पादों का प्रचार करके पैसा कमाता है। ट्रिगर इंसान उर्फ निश्चय मल्हान की 2023 में कुल संपत्ति 8 से 10 मिलियन डॉलर होने की उम्मीद है। ने अभी हाल ही में आलीशान मकान बनाया हुआ हैं । जिसकी कीमत लगभग 25 करोड़ हैं। (Triggered Insaan net worth : ट्रिगर इंसान की कमाई)

Triggered Insaan Cars Collection :

ट्रिगर इंसान उर्फ निश्चय मल्हान इनके पास एक Honda City हैं जिसकी कीमत है 15 लाख रुपए। इसके अलावा इनके पास TATA Nano Car हैं जिसकी कीमत करीब 4 लाख रुपए हैं। और एक Audi Q7 है। ट्रिगर इंसान ने हाल ही में Jaguar F – Pace नाम की आलिशान कार खरिदी हुयी हैं । इस Car की कीमत लगभग 90 lakh rupees हैं।

Triggered Insaan Cars Collection

Triggered Insaan Social Media Following :

Triggered Insaan

आज निश्चय के Yotube channel पर 22 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं । और ये तेजी से बढ़ रहे हैं । इस channel के अलावा उनके दो चैनल और हैं जिनपर लगभग 13 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं । निश्चय के इंस्टाग्राम पर लगभग 10 मिलियन Followers हैं। अभिषेक के Twitter यानी X Platform पर लगभग 5 लाख followers हैं । (Triggered Insaan net worth : जानिए ट्रिगर इंसान की कमाई )

Triggered Insaan Favourite game :

ट्रिगर इंसान पहले GTA Vice City खेलते थे। बाद में PUBG खेलने लगे। आजकल, ट्रिगर्ड इंसान कई सारे Gemes खेलते हैं जैसे कि GTA 5, Minecraft, Phasmophobia, और कई नई गेम्स भी Try कर रहे हैं। मैं उनका एक Subscriber हू। और मैंने उनके चैनल के सर्वश्रेष्ठ वीडियोज़ को गेम के नाम में लिंक किया है। (Triggered Insaan net worth : जानिए ट्रिगर इंसान की कमाई )

 

Triggered Insaan के भाई Fukra Insaan AKA अभिषेक के बारे में जानने के लिए यहां Click करे

Abhishek Malhan Net Worth : फुकरा इंसान की कमाई

Leave a Comment